कारोबार

हमारे प्रत्येक निर्णय में राष्ट्रीय विश्वास निहित-मुखर्जी
16-Aug-2025 3:20 PM
हमारे प्रत्येक निर्णय में राष्ट्रीय विश्वास निहित-मुखर्जी

एनएमडीसी ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हैदराबाद, 16 अगस्त। एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने हैदराबाद स्थित अपने मुख्यालय और देश भर की अन्य खनन इकाइयों में नए भार की थीम को दर्शाते हुए देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया।

श्री मुखर्जी ने बताया कि इस वर्ष के समारोह में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकारी निदेशकों की उपस्थिति में हैदराबाद स्थित एनएमडीसी कॉर्पोरेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह स्वतंत्रता दिवस वीरता से ओतप्रोत है क्योंकि इस वर्ष हमारी स्वतंत्रता का न केवल स्मरण किया गया, बल्कि उसकी रक्षा भी की गई।

श्री मुखर्जी ने बताया कि एनएमडीसी भारत के विजन का एक माध्यम है। हमारे द्वारा खनन किया जाने वाला प्रत्येक टन अयस्क, हमारे द्वारा उत्पादित प्रत्येक इस्पात कॉइल और एक संगठन के रूप में हमारे द्वारा लिए गए प्रत्येक निर्णय में राष्ट्रीय विश्वास का भार निहित है।

 

श्री मुखर्जी ने बताया कि हम वित्त वर्ष 26 में 55 मिलियन टन उत्पादन का दृढ़ लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस उपलब्धि तक पहुँचकर, हम 2030 तक अपने 100 मिलियन टन के लक्ष्य पर बने रह सकते हैं। एनएसएल को लोगों और पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी की यह गहरी भावना एनएमडीसी से विरासत में मिली है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक भाग के रूप में, एनएमडीसी ने पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ और कर्नाटक स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय और परियोजनाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था।

श्री मुखर्जी ने बताया कि समारोह के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा मिला। खनन इकाइयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह ने देश के विकास के प्रति कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता और नए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सभी के लिए एक मजबूत और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के प्रति उसके समर्पण को दर्शाया।


अन्य पोस्ट