कारोबार
रायपुर, 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम में चेंबर प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ।
श्री थौरानी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने विकसित भारत रोजगार योजना के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न व्यापार और उद्योग मंडलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, ताकि वे इस योजना के लाभों और प्रक्रिया को समझ सकें और अपने सदस्यों तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। इसमें योजना के तहत उपलब्ध प्रोत्साहन राशि, पंजीकरण की प्रक्रिया, और पात्रता मानदंडों पर विस्तृत चर्चा हुई।
श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। ईपीएफओ के अधिकारियों ने उनके सवालों का जवाब दिया और उन्हें योजना को लागू करने में आने वाली संभावित चुनौतियों के समाधान सुझाए। अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री वी. रंगनाथ आयुक्त ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, तत्पधर पोर्टल 2.0, प्रयास के विषय में विस्तार से चर्चा की।
श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, संतोष जैन, जितेंद्र शादीजा, अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी.रंगनाथ, क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर प्रभारी जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त –1, गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त्-2, देवाशीष चांद, जिला कार्यालय बिलासपुर प्रभारी सह क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त्-2 तथा अन्य अधिकारिगण मुख्य रूप से उपस्थित है।


