कारोबार
रायपुर,14 अगस्त। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस कैट द्वारा प्रात: 9 बजे प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर पारवानी होगें। कैट, युवा कैट, कैट महिला विंग, कैट ट्रांसपोर्ट एवं कैट उद्योग के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। देशभक्ति गीतों का गायन एवं स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरणादायक संदेश भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी सदस्यों, व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस गरिमामयी अवसर का हिस्सा बनें और राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएं।


