कारोबार

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यूनिसेफ, एनएसएस और यंग इंडिया का कलिंगा विवि में ओपन माइक
13-Aug-2025 2:55 PM
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यूनिसेफ, एनएसएस और यंग इंडिया का कलिंगा विवि में ओपन माइक

रायपुर, 13 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि कला एवं मानविकी संकाय में मंगलवार (12-08-2025) को ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, संगीत और अभिनय के माध्यम से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, देशभक्ति, संघर्ष और उपलब्धियों को अभिव्यक्त किया। बिहेवियर क्लब यूनिसेफ, एनएसएस और यंग इंडिया के संयुक्त आयोजन में सेवानिवृत्त आईजी श्री सुशील द्विवेदी मुख्य अतिथि थे, यूनिसेफ के श्री अभिषेक सिंह और यंग इंडिया के श्री कवित पसारी प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रहे।

मुख्य अतिथि सुशील द्विवेदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बचपन को याद किया और बताया कि जीवन में कुछ भी संभव है। वर्तमान को देखकर भविष्य की कल्पना नहीं करना है, लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से निरंतर प्रयास करना है। सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग भी उम्मीद से कई गुना बेहतर परिणाम देता है इसलिए अभाव को बाधा नहीं समझना है।

उन्होंने यह भी बताया कि अभिव्यक्ति के कई माध्यम हैं, इसलिए अपनी विधा को पहचानें और किसी भी विषय पर खुद को अभिव्यक्त करने के लिए तत्पर रहें।

श्री सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ-साथ कलात्मक रुचि प्रतिभा को निखारने में मदद करता है, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही है। प्रतिभागियों को विषय की गहरी समझ होने से वो मंच पर विषय की महत्ता साबित करते हैं, इस तरह की अभिव्यक्ति ही प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करती है। श्री कवित पसारी ने कहा कि युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों से जोडऩा, कलात्मक अभिव्यक्ति के साथ नई तकनीक सीखाने के उद्देश्य से यंग इंडिया लगातार इस तरह की प्रतियोगिता कराता है, विद्यार्थियों की सहभागिता से कार्यक्रम सफल होता है लेकिन यह केवल प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इनकी अभिव्यक्ति से समाज भी निर्धारित विषयों पर गंभीर होकर विचार करता है।


अन्य पोस्ट