कारोबार
रायपुर, 11 अगस्त। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि शिक्षा सेवा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खो-खो पारा को डेस्क एवं बैंच के 10 सेट प्रदान कर पहली कक्षा के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करवाया गया। निजी शालाओं की तरह शासकीय शालाओं में भी बच्चों को शिक्षा का अच्छा वातावरण मिले इस उद्देश्य से जन सहयोग से डेस्क - बेंच प्रदान किए गए हैं। दानदाताओं ने कक्षा पहली के छात्रों के चेहरों की खुशी को उपलब्धि एवं अमूल्य बताया।
श्री ओझा ने बताया कि इसके पूर्व जून माह में ही समस्त छात्रों को वर्ष भर के लिए शिक्षा सामग्री प्रदान की गई थी। उपरोक्त कार्यक्रम एम. डी. बडगैयां, अरविंद कुमार, विपुल शाह, जी. पी. अखिलेश, नीलेश अग्रवाल, डॉ. मृणालिका ओझा एवं शालेय स्टाफ मनबोधी कुर्मी, मनहरण लाल कैवर्त, लोकेश साहू आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार मरकाम एवं आभार नीलकंठ वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।


