कारोबार
ग्राहक सेवा और कार्यनिष्पादन का मार्गदर्शन
रायपुर, 8 अगस्त। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर बैंक के रायपुर अंचल के दौरे पर रहे। कार्यपालक निदेशक ने बिलासपुर क्षेत्र में क्षेत्र के स्टाफ सदस्यों, शाखा प्रमुखों एवं ग्राहकों के साथ बैठक कर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ग्राहक सेवा और क्षेत्र के कार्यनिष्पादन में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैंक ने बताया कि कार्यपालक निदेशक ने अंचल के क्षेत्रीय प्रमुखों, कार्यपालकों सहित अंचल कार्यालय, रायपुर के स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक की और रायपुर अंचल सहित बैंक के समग्र विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इसी क्रम में उन्होने अंचल के ग्राहकों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यावसायिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, रायपुर अंचल श्री दिवाकर पी सिंह, श्री भरतकुमार चावड़ा, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), रायपुर अंचल सहित अंचल के कार्यपालकगण उपस्थित रहे।


