कारोबार

सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में चेम्बर का एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पौधरोपण
08-Aug-2025 3:04 PM
सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में चेम्बर का एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पौधरोपण

रायपुर, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि इंटरनेशनल स्विमिंग पूल परिसर, सेंट्रल लाइब्रेरी, जी.ई. रोड, रायपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

श्री थौरानी ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति चेंबर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम की परिकल्पना छत्तीसगढ़ की हरी-भरी पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने और भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। चेंबर की सभी जिला इकाइयों ने भी अपने-अपने स्थानीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें व्यापारी वर्ग और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस सामूहिक प्रयास से लाखों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

श्री थौरानी ने बताया कि हमें गर्व है कि हमारे सभी सदस्यों और इकाइयों ने इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। यह दर्शाता है कि व्यापारिक समुदाय केवल आर्थिक विकास ही नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति भी कितना सजग है। हम भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

श्री थौरानी ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह प्रदेश को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने की एक मजबूत सामाजिक पहल थी।


अन्य पोस्ट