कारोबार
यूएन में फाइनेंस डिविजन यूनिट चीफ आनंद पांडेय
रायपुर, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान 2024 प्राप्तकर्ता और संयुक्त राष्ट्र न्यूयार्क में फाइनेंस डिविजन यूनिट के चीफ आनंद पांडेय ने बताया कि न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुझे छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान, युवा एवं गतिशील वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री पांडेय ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन में, मैंने विशेष प्रयास कर विभिन्न क्षेत्रों—औद्योगिक समूह, फ़ार्मास्यूटिकल्स, आर्टिफि़शियल इंटेलिजेंस, क्वांटम मैकेनिक्स—के अग्रणी निवेशकों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया। साथ ही, गयाना से भी एक प्रतिनिधि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की आर्थिक और औद्योगिक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें कोरबा स्थित औद्योगिक क्षेत्र, बालको, एनटीपीसी, खनिज संसाधन, बस्तर की कला, एवं विद्युत उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
श्री पांडेय ने बताया कि जब मैंने श्री ओ.पी. चौधरी जी से वार्ता की, तो मैंने विशेष रूप से यहाँ अमेरिका में हो रहे हालिया औद्योगिक विकास और तेज़ी से हो रहे प्रगति कार्यों के बारे में भी उल्लेख किया। सम्मेलन में अमेरिका से आए अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं निवेशक भी उपस्थित थे।
श्री पांडेय ने यह भी बताया कि उनसे कुछ आत्मीय क्षण साझा करने का अवसर भी मिला, और मैंने उन्हें अपनी आगामी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र आने का उन्हें निमंत्रण भी दिया।


