कारोबार

उत्कल गाड़ा महिला महामंच के सावन उत्सव में सावित्री जगत मुख्य अतिथि
06-Aug-2025 3:11 PM
उत्कल गाड़ा महिला महामंच के सावन उत्सव में सावित्री जगत मुख्य अतिथि

रायपुर, 6 अगस्त। उत्कल गाड़ा समाज की महिला मंच ने बताया कि उत्कल नगर आकाशवाणी में सावन उत्सव का आयोजन किया उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेत्री उत्कल गाड़ा महिला महामंच की प्रदेश पदाधिकारी सावित्री जगत मुख्य अतिथि थी , इस अवसर पर श्रीमती जगत ने कहा श्रावण मास के पावन पर्व पर हमारे समाज द्वारा हर वर्ष सावन उत्सव का आयोजन किया जाता है।

महिला मंच ने बताया कि प्रकृति के प्रति असीम समर्पण का भाव और आपसी सामंजस्य और सौहार्द की मंशा से हमारे उत्कल समाज द्वारा श्रावण मास में उत्सव मनाया जाता है हमारा मानना है की आप जितना अधिक प्रकृति का सम्मान प्रदर्शित करें उतना कम है प्रकृति हमें जीवन में सदैव देने का भाव सिखाती है सर्व मानव समाज प्रकृति का ऋणी है , और गाहे बगाहे प्रकृति हमे कुछ देती ही है और हम सभी को प्रकृति का ऋण वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करके चुकाना चाहिए ।

महिला मंच ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित उत्सव में ना केवल उत्कल समाज की महिलाएं अपितु अन्य समाज की महिलाओं की सम्मानित उपस्थिति होती है , ऐसे आयोजन आपसी मेलजोल के उत्तम साधन है आज हमारे द्वारा आयोजित श्रावण उत्सव में रायपुर शहर के सामाजिक प्रमुख भी उपस्थित रहे । आयोजन हेतु उपस्थित अधिकतर महिलाओं ने प्रकृति के प्रति अपना असीम समर्पण दर्शाने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी सावन उत्सव में सावन झूला लगाया गया उपस्थित सभी अतिथियों और सामाजिक महिलाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।


अन्य पोस्ट