कारोबार

रायपुर सेक्टर की अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता अलॉटमेंट बैठक संपन्न
06-Aug-2025 3:05 PM
रायपुर सेक्टर की अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता अलॉटमेंट बैठक संपन्न

रायपुर, 6 अगस्त। शास. नागार्जुन विज्ञान महा रायपुर में आज रायपुर सेक्टर अंतर्महा. प्रतियोगिता अलॉटमेंट बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महा के प्राचार्य डॉ अमिताभ बेनर्जी ने की,बैठक का संचालन क्रीड़ा अधिकारी (रिटायर्ड) डॉ रामानंद यदु ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रीड़ा अधिकारी और प्रभारी उपस्थित थे जिसमे रूपेंद्र सिंह चौहान क्रीड़ा समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग छग ने बताया कि डॉ प्रमोद मेने एवं डॉ ललित वर्मा (रिटायर्ड क्रीड़ा अधिकारी), डॉ करमिशष्ठ शंभरकर शास दू. ब.महिला महा, डॉ नरेश दीवान नेताजी कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन, डॉ सुमित तिवारी रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, गोपाल उरकुरकर शास कन्या महा देवेंद्र नगर, प्रकाश चंद्रवंशी शास महा अटारी,प्यारे लाल साहू विवेकानंद महा, विजय शर्मा महंत लक्ष्मी नारायण कॉलेज,राजेश जंघेल पं हरिशंकर कॉलेज, आदर्श मिश्रा प्रगति कॉलेज, राजेश तिवारी विप्र महा, परमेश रावतपुरा कॉलेज, मुकेश सिन्हा सेंट विनसेंट पेलोटी कॉलेज, तुलाराम मंडले मैक कॉलेज, वीरेंद्र जांगड़े शास महा अभनपुर,रिबेका बेक शासकीय नवीन कन्या महा,डॉ रिंकू तिवारी गुरुकुल महिला महा. एवं अन्य विद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट