कारोबार
एक माह का सांस्कृतिक आदान-प्रदान
रायपुर, 5 अगस्त। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व और सांस्कृतिक गर्व का क्षण उस समय सामने आया जब राजकुमार कॉलेज, रायपुर के कक्षा 11 के दो छात्रों, अथर्व गोयल और राज्यवर्धन बधानने 6 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक डेनमार्क के ऑलबॉर्ग में आयोजित प्रतिष्ठित ्रस्नस् इंटरकल्चरल प्रोग्राम में भाग लिया।
कॉलेज ने बताया कि यह एक माह का सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम था, जिसकी मेज़बानी डेनमार्क के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों में से एक ने की। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए छात्रों ने भाग लिया। सांस्कृतिक समावेश के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों ने डेनमार्क की विरासत, शिक्षा प्रणाली और वैश्विक दृष्टिकोण को गहराई से समझा।
कॉलेज ने बताया कि एक गौरवपूर्ण और प्रतीकात्मक क्षण उस समय सामने आया जब अथर्व और राज्यवर्धन ने ऑलबॉर्ग के विश्व युद्ध द्वितीय संग्रहालय के सामने खड़े होकर राजकुमार कॉलेज का ध्वज थामे हुए तस्वीर खिंचवाई। यह छवि केवल उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की स्मृति नहीं है, बल्कि शांति, संकल्प और वैश्विक सहयोग की भावना को समर्पित एक सम्मान भी है। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच आदान-प्रदान, पारस्परिक सम्मान और इतिहास से सीख लेकर बेहतर भविष्य के निर्माण के महत्व को रेखांकित करता है। इस पहल में भाग लेकर दोनों छात्र सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका में थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजकुमार कॉलेज के मूल्यों और भावना का प्रतिनिधित्व किया।


