कारोबार

महिला विंग होम मेड स्टाल शुभारंभ
रायपुर, 5 अगस्त। सिंधु यूथ एसोसियेशन व श्री झूलेलाल नवयुवक संघ ने बताया कि थैलेसीमिया ब्ल्ड डोनेशन कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री थौरानी चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री थौरानी मारूति मंगलम भवन के विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
एसोसिएशन और संघ ने बताया कि जिसके अंतर्गत सिंधी समाज महिला विंग द्वारा झूलेलाल धाम में आयोजित घर में बनाये गये सामानों के स्टाल (होम मेड प्रोडक्ट) की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें श्री थौरानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री थौरानी ने होम मेड स्टाल की सराहना करते हुए सिंधी समाज महिला विंग अध्यक्ष भावना कुकरेजा एवं उनकी टीम को बधाई दी।
एसोसिएशन और संघ ने बताया कि इस शिविर में थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के मदद के लिये लगभग ढाई सौ लोगों ने रक्तदान किया। श्री थौरानी ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक प्रयास व्यापारिक समुदाय की जिम्मेदारी भी दर्शाते हैं। हम हमेशा ऐसे प्रयासों में साथ रहेंगे। उन्होंने इस पुनीत कार्य में मानव सेवा के लिये रक्तदान देने वाले लोगों की सराहना की एवं सिंधु यूथ एसोसियेशन व श्री झूलेलाल नवयुवक संघ को इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया।
एसोसिएशन और संघ ने बताया कि मारूति मंगलम भवन गुढिय़ारी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी एवं चेम्बर के अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।
एसोसिएशन और संघ ने बताया कि सलाहकार तिलोकचंद बरडिय़ा, अरविंद जैन, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुन्दरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, चेम्बर उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी दिलीप इसरानी, उपाध्यक्ष-वासुदेव जोतवानी, संतोष जैन, राजेश गुरनानी, जितेन्द्र शादीजा, मंत्री-धनेश मटलानी, रितेश वाधवा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।