कारोबार

मानवाधिकारों पर कानूनी शोध और वकालत को बढ़ावा देने कलिंगा विवि में जुडेक्स 3 आयोजित
05-Aug-2025 3:42 PM
मानवाधिकारों पर कानूनी शोध और वकालत को बढ़ावा देने कलिंगा विवि में जुडेक्स 3 आयोजित

रायपुर, 5 अगस्त। कानून संकाय, कलिंगा विश्वविद्यालय, ने बताया कि सुराना एंड सुराना इंटरनेशनल अटॉर्नीज के सहयोग से जुडेक्स 3.0 – सुराना एंड सुराना राष्ट्रीय मानवाधिकार विधि मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2025 के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

संकाय ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय की मानवाधिकारों पर कानूनी शोध और वकालत को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण रही। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर जुलाई 2025 में ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिसमें देशभर के 20 प्रमुख विधि महाविद्यालयों ने भाग लिया और अपनी अद्वितीय विधिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़े प्रतिस्पर्धात्मक दौरों के पश्चात 8 श्रेष्ठ टीमों ने ऑन-कैंपस राउंड्स के लिए क्वालिफाई किया, जो विश्वविद्यालय के हरित परिसर में आयोजित किए गए।

संकाय ने बताया कि माननीय न्यायमूर्ति अनिल शुक्ला, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, ने समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने मानवाधिकार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अंतर्संबंध पर प्रकाश डाला और युवाओं को तकनीकी परिवर्तन को अपनाते हुए संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डेलीना खंडुप ने भी समारोह को संबोधित किया और प्रगतिशील भारत में महिलाओं की भूमिका तथा कार्यस्थल पर आंतरिक समिति की महत्ता को रेखांकित किया।

संकाय ने बताया कि रोमांचक फाइनल राउंड में मधुसूदन विधि महाविद्यालय, कटक ने विजेता का खिताब जीता और 21,000 का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, तमिलनाडु डॉ. अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, चेन्नई ने उपविजेता बनकर 11,000 का पुरस्कार जीता। माननीय कुलपति डॉ. आर. श्रीधर एवं श्री प्रीतम सुराना की गरिमामयी उपस्थिति ने अवसर को और भी प्रेरणादायक बनाया। दोनों ने प्रतिभागियों की सराहना की और विद्यार्थियों को अपने प्रेरक शब्दों से मार्गदर्शन प्रदान किया।


अन्य पोस्ट