कारोबार

रायपुर, 5 अगस्त। कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों को कानूनी और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु कैट द्वारा एक विशेष कानूनी एवं तकनीकी टीम का गठन किया गया है। इस टीम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरीज़ एवं वरिष्ठ विधिक सलाहकारों को शामिल किया गया है, जो व्यापारियों को जीएसटी, आयकर संबंधित मामलों, कॉर्पोरेट कानूनों एवं अन्य व्यापारिक तकनीकी विषयों पर विशेषज्ञ सलाह व सहायता प्रदान करेंगे।
श्री पारवानी ने बताया कि इस टीम का उद्देश्य प्रदेशभर के व्यापारियों के हितों की रक्षा करना, व्यापारिक गतिविधियों में पारदर्शिता बनाए रखना एवं निशुल्क कानूनी सलाह प्रदान करना है। इसके अलावा समय समय पर व्यापारियों का ज्ञानवर्धन् करने के लिए जीएसटी एवं व्यापार की कर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। यह टीम, टैक्स सरलीकरण, कानून अनुपालन आदि के संबंध में व्यापारियों को जानकारी देगी, ताकि राज्य के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होगी।
श्री पारवानी ने बताया कि विधिक सलाहकार के रूप में एडवोकेट ठाकुर आनंद मोहन सिंह, एडवोकेट भीष्म आहलूवालिया, एडवोकेट राजेश भवानी एवं एडवोकेट सुनील अग्रवाल (रायगढ़) को शामिल किया गया है। कंपनी सचिव के रूप में सीएस बृजेश अग्रवाल एवं सीएस सतीश तावनिया की सेवाएं ली जाएंगी। सीए आर. बी. दोशी, सीए सी. पी. भाटिया, सीए किशोर बारडिया, सीए विकास गोल्छा, सीए ध्वल शाह, सीए जितेन्द्र सिंह खनूजा, सीए श्याम गट्टानी, सीए मुकेश मोटवानी, सीए भावेश मित्तल, सीए मोहित रमानी तथा सीए अनिकेत गोयल को टीम में सम्मिलित किया गया है।