कारोबार

समाजसेवी विकलांग पिन्टूराम का चरामेती फाउंडेशन ने किया सम्मान
02-Aug-2025 3:30 PM
समाजसेवी विकलांग पिन्टूराम का चरामेती फाउंडेशन ने किया सम्मान

रायपुर, 2 जुलाई। चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा ने बताया कि ग्राम बकतरा, अभनपुर निवासी एवं लगभग 90 प्रतिशत विकलांग पिन्टूराम साहू को उनकी सेवा भावना के कारण 31 जुलाई को कुशालपुर में चरामेति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। पिछले दस वर्षों से स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से ग्रस्त पिन्टूराम विकलांग होते हुए भी अपने जैसे विकलांग साथियों की हरसंभव मदद करते हैं। आपके प्रयासों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अनेक लोगों को व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक स्कूटर, दवाइयां आदि प्राप्त हुई है। पिन्टूराम स्वयं भी चरामेति फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिक स्कूटर से जंगल सफारी के पास खिलौने बेचने का व्यवसाय करते हैं। इन्हीं सेवा एवं स्वयं पर आश्रित होने की भावना  के कारण  उन्हें सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट