कारोबार

नवा रायपुर अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय से खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा-थौरानी
01-Aug-2025 3:00 PM
नवा रायपुर अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय से खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा-थौरानी

रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अध्यक्षता में मंत्रालय भवन अटल नगर नया रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर (अटल नगर) के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि आबंटित कर अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना के निर्णय का छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने स्वागत किया है।

 

श्री थौरानी ने बताया कि यह निर्णय न केवल राज्य के कुशल और प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी एक सशक्त पहचान दिलाएगा।राज्य के युवाओं में अपार प्रतिभा है और उन्हें यदि विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व संसाधन मिलें, तो वे निश्चित ही भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सकते हैं। यह अकादमी खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय कोचिंग, अभ्यास और मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।

श्री थौरानी ने बताया कि  मुख्यमंत्री साय एवं समस्त मंत्रिपरिषद का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह निर्णय खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा तथा राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात सिद्ध होगी। छत्तीसगढ़ के हमारे युवा खिलाडिय़ों ने मैचों में भी अपना जौहर दिखाया है। जिसका कायल भारत सही विश्व भी हुआ है। युवा इसका भरपूर लाभ लें, कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ आगे बढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।


अन्य पोस्ट