कारोबार

महिला चेम्बर का पदभार ग्रहण 2 को
01-Aug-2025 2:47 PM
महिला चेम्बर का पदभार ग्रहण 2 को

रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर  ने बताया कि   शनिवार, 2 अगस्त को अपरान्ह 11.30 बजे चेम्बर कार्यालय-चै. देववीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में हमारे सपने थीम के तहत पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

महिला चेंबर ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला चेम्बर के विशेष सहयोग एवं उत्साह के साथ आयोजित होगा, जिसमें महिला चेम्बर की उपलब्धियों और योगदान को प्रमुखता दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर की सभी सदस्य और अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।   इस आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और व्यापारिक नेतृत्व को नई दिशा देने का प्रयास किया गया है।


अन्य पोस्ट