कारोबार

वित्तीय सुरक्षा योजनाएं केवल बीमा नहीं, हर नागरिक की आत्मनिर्भरता का माध्यम-कुमार
31-Jul-2025 2:47 PM
वित्तीय सुरक्षा योजनाएं केवल बीमा नहीं, हर नागरिक की आत्मनिर्भरता का माध्यम-कुमार

बैंक ऑफ बड़ौदा में जनसुरक्षा शिविर

रायपुर, 31 जुलाई। सहायक महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन एवं कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व, बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा मनोज कुमार ने बताया कि सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि सहायक ,भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन सैचुरेशन ड्राइव के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र ने 28 जुलाई 2025 को एक दिवसीय जनसुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।

 

श्री कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों तक वित्तीय सुरक्षा योजनाओं जैसे जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन का लाभ पहुँचाना था। वे 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जिसके तहत उन्होंने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और धमतरी क्षेत्रों में बैंक शाखाओं, बीसी केंद्रों और समावेशन शिविरों का निरीक्षण करेंगे। इस आयोजन में उनके साथ किसलय प्रसाद , क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक तथा प्रदीप कुमार यादव, सहायक महाप्रबंधक एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख उपस्थित रहे। इस शिविर में नागरिकों को निम्न योजनाओं की जानकारी दी गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436/वर्ष में 2 लाख का जीवन बीमा ।

श्री कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 20/वर्ष में 2 लाख का दुर्घटना बीमा। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए पेंशन। प्रधान मंत्री जन धन योजना के खाताधारकों की रिकेवाईसी करना। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, श्रमिकों, छोटे दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों और रिक्शा चालकों ने भाग लिया। वित्तीय सुरक्षा योजनाएं केवल बीमा नहीं, बल्कि हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम हैं।


अन्य पोस्ट