कारोबार
सीआईआई की ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट
रायपुर, 31 जुलाई। सीआईआई छत्तीसगढ़ ने बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट 2025 का आयोजन नया रायपुर में किया गया। यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-एवं प्रदर्शनी है।
सीआईआई ने बताया कि इस समिट में भारत और विदेशों से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें अमेरिका, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों के प्रतिभागी भी शामिल थे। सम्मेलन में स्टील और माइनिंग वैल्यू चेन से जुड़े नीति निर्माता, तकनीकी नवप्रवर्तक, स्थिरता विशेषज्ञ, शोधकर्ता और उद्योगपती एकत्र हुए और भारत के स्टील सेक्टर के ग्रीन परिवर्तन को गति देने की दिशा में चर्चा की।
सीआईआई ने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लक्ष्मण लाल देवांगन ने की। उन्होंने राज्य सरकार की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों की सराहना की, जिनमें कौशल प्रशिक्षण सब्सिडी, डिजिटाइज़्ड भूमि अभिलेख, ईज़ ऑफ डूइंग बिजऩेस सुधार, रोजग़ार योजनाएं और निजी लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना शामिल है, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ भारत के स्टील उत्पादन को 200 मिलियन टन से बढ़ाकर 2030 तक 300 मिलियन टन करने के लक्ष्य में प्रमुख भूमिका निभाएगा। राज्य का उत्पादन 28 मिलियन टन से बढक़र 35 मिलियन टन होने की उम्मीद है। इसे समर्थन देने हेतु नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में ग्रीन स्टील उत्पादन के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं।
सीआईआई ने बताया किबुनियादी ढांचे का विकास भी तेज़ गति से हो रहा है, जिसमें रु.47,000 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स कार्यान्वित हो रहे हैं। जल्द ही बस्तर को तेलंगाना से जोडऩे वाली 138 किलोमीटर लंबी रेल लाइन शुरू होगी। जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी सुधरेगी।