कारोबार
रायपुर, 30 जुलाई। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शैक्षणिक समुदाय के बीच स्वास्थ्य सेवा और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर ने श्री विनायक नेत्र अस्पताल, रायपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं - जो छत्तीसगढ़ में नेत्र देखभाल सेवाओं में एक प्रतिष्ठित नाम है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य कलिंगा विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के तहत- परामर्श शुल्क पर 50 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। उन्नत नेत्र जांच सहित जांच और नैदानिक परीक्षणों पर 25त्न की छूट दी जाएगी।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इन-पेशेंट केयर और सर्जिकल प्रक्रियाओं पर 10 फीसदी की छूट लागू होगी। समझौता ज्ञापन पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी और श्री विनायक नेत्र चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री रणविजय सिंह ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. ए. विजयानंद भी उपस्थित थे और उन्होंने इस स्वास्थ्य-केंद्रित पहल की सराहना की।
विश्वविद्यालय ने बताया कि डॉ. गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि यह साझेदारी समग्र छात्र विकास और कल्याण के लिए विश्वविद्यालय की निरंतर प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जबकि श्री सिंह ने सामुदायिक पहुंच और निवारक नेत्र देखभाल जागरूकता के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय परिसर में नियमित रूप से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करेंगे। आंखों की देखभाल, मोबाइल-कंप्यूटर से होने वाली आंखों की थकान और बचाव के तरीकों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। विश्वविद्यालय से जुड़े लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे। यह समझौता ज्ञापन कलिंगा विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रणाली को मजबूत करता है।


