कारोबार

अधोसंरचना विस्तार, वित्तीय प्रोत्साहनों और नीतिगत स्पष्टता पर छग सरकार सक्रिय-साव
30-Jul-2025 3:29 PM
अधोसंरचना विस्तार, वित्तीय प्रोत्साहनों और नीतिगत स्पष्टता पर छग सरकार सक्रिय-साव

सीआईआई ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025 का दूसरा दिन

रायपुर, 30 जुलाई। सीआईआई छत्तीसगढ़ ने बताया कि ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025 के दूसरे दिन भी जिम्मेदारी पूर्ण खनन और हरित स्टील निर्माण पर सारगर्भित परिचर्चाएं और रणनीतिक सत्र जारी रहे। यह प्रभावशाली शिखर सम्मेलन भारत और विदेशों से आए 400 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिनमें अमेरिका, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल थे।

सीआईआई ने बताया कि यह समिट स्टील और खनन मूल्य श्रृंखला से जुड़े विभिन्न हितधारकों—नीति निर्माता, तकनीकी नवोन्मेषक, स्थिरता विशेषज्ञ, शोधकर्ता और उद्योग जगत के अग्रणी उद्योगपतियों —को एक साथ लाया ताकि भारत के स्टील क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन और हरित परिवर्तन की दिशा में रोडमैप तैयार किया जा सके।

सीआईआई ने बताया कि 8 तकनीकी सत्र, एक उच्चस्तरीय सीईओ फोरम (पूर्व चेयरमैन एवं उद्योग विशेषज्ञों सहित) और विशेषज्ञ वक्ताओं के विचार-विमर्शों से समिट ने ग्रीन स्टील और खनन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सहयोग और संवाद का एक प्रभावशाली मंच प्रस्तुत किया।

उपमुख्यमंत्री श्री साव ने राज्य सरकार की हरित औद्योगिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को ग्रीन स्टील और जिम्मेदार खनन का राष्ट्रीय केंद्र बनाने हेतु वित्तीय प्रोत्साहनों, नीतिगत स्पष्टता एवं अधोसंरचना विस्तार पर सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। यह समिट सीआईआई छत्तीसगढ़ के चेयरमैन संजय जैन, उपाध्यक्ष बजरंग गोयल एवं पूर्व चेयरमैन सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन, प्रमुख उद्योग भागीदारों तथा सीआईआई छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट