कारोबार

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन व महाराष्ट्र मंडल द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
30-Jul-2025 3:26 PM
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन व महाराष्ट्र मंडल द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर, 30 जुलाई। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन, रायपुर ने महाराष्ट्र मंडल के सहयोग से चौबे कॉलोनी स्थित परिसर में छात्रों के लिए एक विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कैंसर के कारणों, उससे बचाव के उपायों और तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. हसन उस्मान ने छात्रों को कैंसर के बढ़ते प्रकोप और इसके पीछे जीवनशैली से जुड़ी आदतों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और इसका एक बड़ा कारण तंबाकू सेवन है।

डॉ. हसन उस्मान ने अपने व्याख्यान में बताया कि तंबाकू केवल नशा नहीं, बल्कि एक धीमा ज़हर है, जो शरीर को धीरे-धीरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की ओर ले जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं भी इन आदतों से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खतरों से अवगत कराएं।

उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, और तनाव मुक्त जीवन कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। कैंसर केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि एक सामाजिक चुनौती है, जिससे लडऩे के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों के साथ इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने खुलकर अपने सवाल पूछे और कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया। एक शपथ ग्रहण सत्र भी हुआ, जिसमें छात्रों ने जीवनभर तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली। महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम समाज के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

यह कार्यक्रम छात्रों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर समय रहते सजग रहने की भावना जगाने में सफल रहा। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन और महाराष्ट्र मंडल द्वारा किए गए इस प्रयास को स्थानीय समुदाय द्वारा काफी सराहना प्राप्त हुई।


अन्य पोस्ट