कारोबार

कांकेर, 29 जुलाई। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देश के वीर सपूतों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। यह समारोह 1999 के कारगिल युद्ध में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को समर्पित था।
स्कूल ने बताया कि इस गरिमामय अवसर पर भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित अधिकारी कैप्टन संजय शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस भव्य आयोजन को विद्यालय के सीसीए और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन संजय शुक्ला (सेवानिवृत्त) के भव्य स्वागत के साथ हुआ। स्कूल की अनुशासित सैनिक टुकड़ी ने बैंड की मधुर और ओजस्वी धुन के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक एस्कॉर्ट किया। यह दृश्य अनुशासन, सम्मान और राष्ट्रभक्ति का एक अनुपम संगम प्रस्तुत कर रहा था। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण और उत्साहित विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। समारोह का सबसे हृदयस्पर्शी क्षण कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का था।
स्कूल ने बताया कि उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन धारण कर उन वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया, जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इसके उपरांत, मुख्य अतिथि कैप्टन संजय शुक्ला (सेवानिवृत्त) द्वारा गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान, राष्ट्रगान की धुन पर सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।