कारोबार

रायपुर, 29 जुलाई। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), रायपुर शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता ने बताया कि रायपुर में सीमेंट के विभिन्न मानकों पर आधारित दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमेंट उद्योग से 30 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री गुप्ता ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की और सीमेंट मानकों की समझ में इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री गुप्ता ने बताया कि रायपुर शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक-डी/संयुक्त निदेशक फालेन्द्र कुमार ने बीआईएस के सीमेंट संबंधी भारतीय मानकोतथा संशोधनों (आईएस 455, आईएस 16415, आईएस 1489 भाग-1, आईएस 269 एवं आईएस 16714) , उत्पाद मैनुअल, स्कीम ऑफ इन्सपेक्शन एण्ड टेस्टिंग तथा परीक्षण विधियों पर विस्तार से चर्चा की। वैज्ञानिक-बी/सहायक निदेशक आशीष अग्रवाल ने बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं, वैज्ञानिक-बी/सहायक निदेशक श्री दीपक कुमार साहू ने उत्पादों की गैर-पुष्टि से निपटने के लिए संशोधित दिशानिर्देशों पर प्रस्तुति दी।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए। कैप्सूल कोर्स के एक भाग के रूप में प्रतिभागियों कोनेशनल बिल्डिंग मैटेरियल्स लैब, उरकुरा, रायपुरका दौरा कराया गया। यह कैप्सूल कोर्स प्रतिभागियों को भारतीय मानकों की बेहतर समझ प्रदान करने और गुणवत्ता नियंत्रण की दिशा में उद्योग की क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।