कारोबार

चेम्बर बालश्रम निषेध अभियान तहत संस्थानों में पोस्टर-स्टीकर जागरूकता
29-Jul-2025 3:01 PM
चेम्बर बालश्रम निषेध अभियान तहत संस्थानों में पोस्टर-स्टीकर जागरूकता

रायपुर, 29 जुलाई। चेम्बर प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि  बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के तहत लगातार विभिन्न व्यापारिक संघों के साथ मिलकर व्यापारिक संस्थानों में बाल श्रम निषेध से संबंधित पोस्टर एवं स्टीकर लगाये जा रहे हैं। चेंबर प्रतिनिधि मंडल द्वारा  बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्यापारिक संघों के सभी संस्थानों में पोस्टर स्टीकर लगाकर व्यापारियों को बालक एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986,  संशोधित  2016 के तहत कड़े प्रावधानों से भी अवगत करा रहे हैं।

श्री थौरानी ने बताया कि आज तक डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर मेडिकल कांपलेक्स, भनपुरी स्थित आलू प्याज आढ़तिया संघ, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ एवं रविभवन व्यापारी संघ, रायपुर होलसेल फुटवियर एसोसियेशन में बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्टीकर लगाये गये। कार्यक्रम में व्यापारिक संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

श्री थौरानी ने बताया कि जिसमें डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन अध्यक्ष विनय कृपलानी, आलू प्याज आढ़तिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल,  सचिव कपिल दोशी, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ अध्यक्ष राम मंधान, महामंत्री रतन अग्रवाल, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुलवानी, सचिव विनोद साहू, रवि भवन व्यापारी संघ अध्यक्ष जय कुमार नानवानी, महासचिव अजय विग, रायपुर होलसेल फुटवियर एसोसियेशन अध्यक्ष तनेश आहूजा, सचिव महेश सितानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट