कारोबार

विद्यार्थियों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने कांगेर वैली में बिजपिच आयोजित
28-Jul-2025 3:08 PM
विद्यार्थियों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने कांगेर वैली में बिजपिच आयोजित

रायपुर, 28 जुलाई।  कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि बिज़पिच का सफल आयोजन हुआ। प्रभात मलिक, आईएएस, वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग निदेशक और छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विद्यालय के मुख्य संरक्षक  स्वरूपचंद  जैन, चेयरमैन संजय जैन, सचिव राखी जैन, कार्यकारी निदेशक के. मोहंती, प्राचार्य अबिजित दास, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष कुशवाहा, महानदी शिक्षण संस्थान के सदस्य शैलेन्द्र जैन, सारा जैन, रिया जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अकादमी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और एक कुशल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना था। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभात मलिक जी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को कुशल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बिजऩेस को शुरुआत करने की पहली पाठशाला घर है। हमें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में जेबखर्च के लिए मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल किस प्रकार   करें। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी कार्य में पारंगत होने के लिए उस कार्य को स्वयं करना पड़ता है अर्थात् अनुभव प्राप्त करना पड़ता है।

 

अकादमी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 19 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें स्वस्थ सिंक, इन्फर्नो स्कैन: कैंसर का शीघ्र पता लगाने वाली प्रणाली, बॉडी ब्लूम, इकोटैग, विद्युत खेत, टॉकिंग स्टिक, स्मार्ट ऐप ट्रांसफॉर्मिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन इन इंडिया, सफाई सारथी आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया।


अन्य पोस्ट