कारोबार

चरामेति से विकलांग को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर मदद
28-Jul-2025 3:04 PM
चरामेति से विकलांग को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर मदद

रायपुर, 28 जुलाई। चरामेति विकलांग सेवा के अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा ने बताया कि ग्राम - बिनोरी, तहसील -पंडरिया, जिला- कबीरधाम निवासी मानिक लाल चतुर्वेदी ी ( 80-90त्न दिव्यांगता ) जो कि पिछले करीब 10 वर्ष से स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से ग्रसित है को *निओ बोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी।

 

श्री ओझा ने बताया कि पिन्टूराम साहू जो कि स्वयं करीब 90 प्रतिशत विकलांग होने के बाद भी अपने जैसे विकलांग साथियों की बहुत मदद करते हैं को चरामेति विकलांग सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट