कारोबार

बीआईएस का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण
रायपुर, 28 जुलाई। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा 21 एवं 22 जुलाई 2025 को नवीन विश्राम गृह, रायपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के लिए दो दिवसीयक्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय अभियंताओं को भारतीय मानकों की नवीनतम जानकारी, सर्वोत्तम प्रथाओं एवं तकनीकी विशेषज्ञता से अवगत कराना था, जिससे राज्य में सार्वजनिक जल आपूर्ति एवं स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण सावने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप मेंमोहम्मद कैसर अब्दुल हक,आईएएस, सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, आईएएस, मिशन संचालक, जल जीवन मिशन, एवंश्री टी. डी. सांडिल्य, प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागउपस्थित रहे। बीआईएस रायपुर के निदेशक एवं प्रमुखश्री एस. के. गुप्ताने कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
श्री साव ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में राष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित करने हेतु इंजीनियरों का ज्ञान एवं कौशल अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने बताया कि यह क्षमता निर्माण प्रशिक्षण हमारे अभियंताओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और मानकों से सशक्त बनाएगा, जिससे राज्य के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान बीआईएस एवं अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर सत्र आयोजित किए गए।
इंजीनियर राजेश कुमार दास, मुख्य प्रबंधक, ओएनजीसी ने भवन उपयोगिता में वृद्धि: जल आपूर्ति, जल निकासी एवं स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ प्रथाएँपर प्रस्तुति दी । देवेंद्र सिंह धपोला, सलाहकार ने सेवाओं एवं संसाधनों का अनुकूलन: पेयजल आपूर्ति सेवाएं एवं परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणालीपर प्रस्तुति दी। डॉ. एन. मुरली मोहन, पूर्व वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक, तेलंगाना राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुरक्षित जल सुनिश्चित करना: पेयजल गुणवत्ता, नमूनाकरण एवं परीक्षण में मानकों की भूमिकापर प्रस्तुति दी।