कारोबार

रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, रायपुर ने बताया कि गरीब नवाज़ मस्जिद, संजय नगर, जिला रायपुर के मुतवल्ली पद पर सैयद मोहम्मद अली (भोला भाई) की नियुक्ति की गई है। यह निर्णय वक्फ अधिनियम 1995 के अंतर्गत गठित बोर्ड की बैठक में दिनांक 20.06.2025 को पारित प्रस्ताव के आधार पर लिया गया। बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी किया है।
वक्फ बोर्ड रायपुर ने बताया कि सैयद मोहम्मद अली की मुतवल्ली के रूप में नियुक्ति स्थायी प्रकृति की है और वे मस्जिद से संबंधित धार्मिक, सामाजिक तथा व्यवस्थापकीय कार्यों के संचालन के लिए उत्तरदायी होंगे। उनके सहयोग के लिए एक सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है, जो विभिन्न आवश्यकताओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
वक्फ बोर्ड रायपुर ने बताया कि इस निर्णय के बाद मस्जिद से जुड़े जमाती जनों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए इसे मस्जिद के बेहतर संचालन और विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है। बोर्ड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में गठित समिति को वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 32 की उपधारा (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।