कारोबार

डॉ. रमन सिंह ने बधाई दे बढ़ाया हौसला
रायपुर, 27 जुलाई। राजधानी स्थित नमन हॉलीडेज के संचालक ने बताया कि मध्य भारत की एकमात्र ऐसी एजेंसी है जो विगत 20 वर्षों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। कोविड-19 के कारण यह यात्रा पिछले छह वर्षों से स्थगित थी, जिसे अब पुन: प्रारंभ किया गया है। 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ से पहला दल रवाना हुआ, जिसमें कुल 27 यात्री शामिल हैं।
संचालक ने बताया कि यात्रा का मार्ग रायपुर से लखनऊ, नेपालगंज, सिमिकोट, हिल्सा, ताकलाकोट होते हुए मानसरोवर तक निर्धारित है। संचालक ने बताया कि यात्रा की अवधि लगभग 11 से 12 दिनों की है, और प्रति यात्री खर्च वर्तमान में 2.80 लाख से 3.20 लाख तक अनुमानित है, जो पहले 2 लाख के भीतर आता था। इस खर्च में भारी वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण हैं-1. अमेरिकी डॉलर की दरों में वृद्धि, 2. चीनी परमिट शुल्क में भारी इजाफा, 3. यात्रा एवं मेडिकल इंश्योरेंस की दरों में बढ़ोतरी।
संचालक ने बताया कि इससे शिव भक्तों के लिए कैलाश दर्शन करना पहले की तुलना में अधिक कठिन हो गया है। जब यात्रियों ने यह विषय माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं माननीय उपमुख्यमंत्री से चर्चा में रखा, तो उन्होंने श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान 50,000 की सब्सिडी को 1,00,000 तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया।