कारोबार

प्रतिष्ठित एनएसी 2024 में डीपीएस के राजऋषि को 100 प्रतिशत अंक
27-Jul-2025 3:56 PM
प्रतिष्ठित एनएसी 2024 में डीपीएस के राजऋषि को 100 प्रतिशत अंक

 राष्ट्रीय खगोल विज्ञान चुनौती 2024

रायपुर, 27 जुलाई। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि डीपीएस का छात्र राजऋषि नैक के राष्ट्रीय चैंपियन कक्षा 8वीं के छात्र राजऋषि नंदा ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खगोल विज्ञान चुनौती (एनएसी) 2024 में डीपीएस का प्रतिनिधित्व करते हुए 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

प्राचार्य ने बताया कि राजऋषि का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी वैज्ञानिक योग्यता, गहरी जिज्ञासा और अंतरिक्ष अन्वेषण के प्रति अटूट जुनून का प्रमाण है। इस सम्मान के तहत, उन्हें इसरो रिमोट सेंसिंग सेंटर का दौरा करने और यंग स्पेस एक्सप्लोरर्स मीट-अप 2024-25 में भाग लेने का विशेष अवसर प्रदान किया गया। यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जिसमें छात्र, शिक्षक, वैज्ञानिक और अनेक अंतरिक्ष विशेषज्ञ एक साथ आए।

प्राचार्य ने बताया कि इस मुलाकात ने राजऋषि को वास्तव में समृद्ध अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें अंतरिक्ष वैज्ञानिकों, शिक्षकों और नवप्रवर्तकों के साथ बातचीत करने, अंतरिक्ष विज्ञान में संभावित करियर तलाशने और इस क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। प्रो-वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह, प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ प्रधानाचार्य, श्री रघुनाथ मुखर्जी ने राजऋषि इस विशिष्ट सफलता के लिए बधाई दी।


अन्य पोस्ट