कारोबार

रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने बताया कि 10वां स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन। यह समारोह रोहणी पुरम तालाब स्थित समाज के भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य विकास परिषद के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि महापौर जगदलपुर श्री संजय पांडेय जी उपस्थित हुए।
समाज ने बताया कि दसवें स्थापना दिवस पर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा एक पेड़ मां के तहत 30 पौधों का पौधा रोपण किया गया। साथ ही समाज द्वारा संचालित वाचनालय का वरिष्ठ विप्रजनों द्वारा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस वाचनालय की विशेषता यह है कि इसमें सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क 10वीं 12वीं विज्ञान आर्ट कॉमर्स सहित सभी विषयों के किताबें, JEE, NEET, UPSC, PSC के तैयारी हेतु मटेरियल पुस्तक, लॉ एवं कोर्ट के हेतु वकालत की पुस्तक उपलब्ध हैं।
समाज ने बताया कि साथ ही जिन वरिष्ठ लोगों के विवाह के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनका भी सम्मान किया गया। संगठन की प्रदेशाध्यक्ष भारती शर्मा ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन विगत 10 वर्षों से समाज को संगठित करने और सामाजिक मूल्यों को समझने के लिए कार्य कर रहा है। मानव होने के नाते हम सभी का सहयोग करते हैं।
समाज ने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री शशांक शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान हमारा कर्तव्य है जब तक घर में बुजुर्ग रहते हैं घर में एक सकारात्मक माहौल बना होता है। छोटे बच्चों को अपने दादा-दादी से कहानी सुनाने को मिलती है उनके साथ खाना खाने घूमने फिरने का अवसर मिलता है जिससे बच्चों को एक अलग ही ज्ञान की उपलब्धि होती है। किसी संगठन को 10 वर्षों तक निरंतर चलना किसी संघर्ष से काम नहीं है संगठन मतलब समझ और समाज से जुड़े लोगों की हर बातों पर विचार करना उसे पर अमल करना यह संगठन होता है और आज मैं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज और उनकी पूरी टीम को दसवें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।