कारोबार

प्रोस्पेरिटी फाइनेंस के साथ एमओयू
रायपुर, 25 जुलाई। जीके इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर पुनीत पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नंबर 1 इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहन निर्माता कंपनी जीके इलेक्ट्रिक ने ईएफपीएल (प्रोस्पेरिटी) फाइनेंस के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
श्री पारवानी ने बताया किफाइनेंस कंपनी के बिजनेस हेड हाकम सिंह धाकर ने बताया की ग्राहको को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से, उनके द्वारा जीके इलेक्ट्रिक द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक (ईवी) वाहन का वित्तपोषण किया जाएगा। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर और आसान फाइनेंस सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे कम लागत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर खरीदकर अपने व्यापार को नई रफ्तार दे सकें।
श्री पारवानी ने बताया कि जीके इलेक्ट्रिक की अब तक 3000+ से अधिक जीके इलेक्ट्रिक वाहन सडक़ों पर सफलतापूर्वक चल रहे हैं। कंपनी ने ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ई-पैसेंजर, लोडर और अल्ट्रा+ जैसे मॉडल उपलब्ध कराए हैं। हमारा लक्ष्य भरोसे और सुविधा के साथ पूरे भारत में विस्तार करना है।
श्री पारवानी ने बताया कि जीके इलेक्ट्रिक और प्रोस्पेरिटी फाइनेंस की यह पहल न सिर्फ ग्राहकों के लिए लाभदायक होगी, बल्कि ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी। । जीके ग्रुप अब जीके इलेक्ट्रिक के साथ अपनी पहचान को ग्राहकों के विश्वास से और आगे बढ़ा रहा है।