कारोबार

राजनांदगांव के मरीजों ने डॉ. सिंघल के साथ किया डांस
रायपुर, 25 जुलाई। प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंघल ने राजनांदगांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मिनिमम कट तकनीक से सर्जरी करा चुके मरीजों को आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने बताया कि मिनिमम कट तकनीक से हुए जॉइन्ट रिप्लेसमेंट ने मरीजों में भरा नया आत्मविश्वास रैंप वॉक और डांस ने समां बांधा जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में मिनिमम कट तकनीक एक क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इस आधुनिक पद्धति से इलाज कराने वाले मरीज न केवल दोबारा चलने-फिरने में सक्षम हो रहे हैं, बल्कि वे नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन जी रहे हैं।
डॉ. सिंघल ने बताया कि हाल ही में अपनी रिकवरी का जश्न मनाते हुए, उनमें से कई ने डांस किया और बेहतर जोड़ों की मोबिलिटी व उत्साह का प्रदर्शन करते हुए रैंप वॉक में भी भाग लिया। बुजुर्ग मरीजों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस आयोजन को और भी खास बनाया।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक 85 वर्षीय मरीज का जन्मदिन गर्मजोशी के साथ मनाया गया, जिससे सभी भावुक हो गए। मरीजों ने अपने दिल को छू लेने वाले अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे मिनिमम कट तकनीक उनके जीवन में एक वरदान साबित हुई है, जिससे उन्हें दर्द भरे जीवन से मुक्ति मिली।