कारोबार

कृष्णा विकास ग्लोबल विवि की स्थापना जल्द
24-Jul-2025 3:05 PM
कृष्णा विकास ग्लोबल विवि की स्थापना जल्द

विस में विधेयक को मंजूरी, उच्चशिक्षा को मिलेगा नया आयाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। कृष्णा विकास ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रदेश का उन्नीसवां और रायपुर का नवाँ यूनिवर्सिटी होगा। इस यूनिवर्सिटी के लिए पिछले दिनों विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय ने विधेयक प्रस्तुत किया था, जिसे मंजूरी दी गई।  कृष्णा विकास ग्रुप के चेयरमैन डी मुरली कृष्णा ने सभी प्रिंसिपल्स, एचओडी, फैकल्टी और नॉन-टीचिंग स्टाफ को बधाई दी और साथ ही सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और हमें इस पर गर्व है। हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही यह संभव हो पाया है। हम कृष्णा विकास ग्लोबल यूनिवर्सिटी को एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम कृष्णा विकास ग्लोबल यूनिवर्सिटी को एक ऐसा संस्थान बनाएं जो न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में एक मॉडल संस्थान के रूप में जाना जाए। हमारी टीम इस दिशा में काम कर रही है और हमें विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेंगे।

 

उन्होंने बताया कि हम विदेशों की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी से साझेदारी करेंगे, साथ ही हम इनोवेशन, स्टार्टअप, रिसर्च और क्वालिटी एजुकेशन में इतना आगे काम करेंगे जिससे विदेशी छात्र भी हमारे यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए आएं। इससे विश्व स्तर पर कृष्णा विकास ग्लोबल यूनिवर्सिटी की पहचान बनेगी। इस अवसर पर कृष्णा विकास ग्रुप के ट्रस्टी मनीष अग्रवाल और अनिल सावडिय़ा ने भी सभी लोगों को बधाईयाँ दीं।

उन्होंने यह भी बताया कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें इस पर गर्व है। हम कृष्णा विकास ग्रुप की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और उन्हें भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।


अन्य पोस्ट