कारोबार

रायपुर में नया अंचल कार्यालय
रायपुर, 18 जुलाई। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि रायपुर में अपने नए अंचल कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। बैंक की सुदृढ़ उपस्थिति में वृद्धि तथा ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करने के उद्देश्य के साथ यह कार्यालय पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को कवर करेगा।
बैंक ने बताया कि श्री एम. नागराजू, आईएएस, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्चुअल माध्यम से नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री आशीष माधवराव मोरे, आईएएस, संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार, श्री देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक एवंमुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, निदेशक मंडल और बैंक के अन्य वरिष्ठ कार्यपालकगण उपस्थित रहे।
बैंक ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए, श्री एम. नागराजू, आईएएस, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और लोगों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के कार्य को आगे बढ़ाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज संसाधनों और विशाल उपजाऊ भूमि के साथ कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने बैंक को क्रेडिट आउटरीच के माध्यम से बड़े पैमाने पर उद्यमियों, किसानों, स्वरोजगार समूहों, महिलाओं और एसएचजी समूहों को सहायता प्रदान करने की भी सलाह दी।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने एमएसएमई क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने और लोगों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करनासुनिश्चित करने के साथ छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के प्रतिअपनी प्रतिबद्धता जताई।