कारोबार

बीआईएस रायपुर शाखा कार्यालय
रायपुर, 14 जुलाई। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा 11 जुलाई 2025 को होटल बेबीलॉन इन, रायपुर में एक उद्योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में उद्योगों में मानकीकरण और गुणवत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष जैन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एसोसिएशन, श्री ओमप्रकाश सिंघानिया, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, श्री अभिनव सत्यवंशी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैप्टर, दलित इंडस्ट्रीज चैंबर ऑफ कॉमर्स उपस्थित थे।
श्री सुमन कुमार गुप्ता, निदेशक और प्रमुख, बीआईएस रायपुर शाखा कार्यालय ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री फालेंद्र कुमार, वैज्ञानिक-डी ने बीआईएस की गतिविधियों और उद्योगों में भारतीय मानकों के प्रयोग पर विस्तार से प्रस्तुति दी। श्री दीपक कुमार साहू, वैज्ञानिक-बी ने बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी। श्री आशीष अग्रवाल, वैज्ञानिक-बी ने मानक ऑनलाइन पोर्टल और बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से मानकों की खोज और प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया ।