कारोबार

व्यापार और व्यापारियों की समस्याएं सुलझाने के लिए वित्तमंत्री ने दिया आश्वासन-थौरानी
13-Jul-2025 4:20 PM
व्यापार और व्यापारियों की समस्याएं सुलझाने के लिए वित्तमंत्री ने दिया आश्वासन-थौरानी

रायगढ़ शपथग्रहण समारोह में आने सहमति प्रदान की

रायपुर, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारी मिले वित्त मंत्री,राजस्व मंत्री ओपी चौधरी से रायगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आने की सहमति प्रदान की।

श्री थौरानी ने बताया कि जीएसटी विभाग का अधिकारियों को 11.7..2025 कोई भी नोटिफिकेशन नहीं हुआ जारी होलसेल कोरिडोर की मांग पदाधिकारी गण प्रदेश के वित्त मंत्री व राजस्व मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। व्यापारियों की लगातार मांगों से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम मंडी टैक्स का मामला, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर निगम की मार्केट को फ्री होल्ड करवाना, डूमटराई में ट्रांसपोर्ट शिफ्ट करनाव जमीन को आबटित करना, मुख्यमंत्री के द्वारा बजट में पास चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए भवन की जमीन,  चिंता मुक्त व्यापार कैसे करे साथ ही जीएसटी का सरलीकरण पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

श्री थौरानी ने बताया कि इन सारी बातों पर तत्काल मंत्री ने आयुक्त से बात की एवं निर्देश दिए। साथ नामांतरण में आज भी लैंड यूस कृषि दिखा रहा उस को ठीक करने की बात की। होलसेल कोरिडोर के लिए भी कहा कि इस पर वो विचार करेंगे और नए सिरे प्लान करेंगे। एक नोटिफिकेशन व्हाट्सएप से व्यापारियों को प्राप्त हुआ था जिस पर मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है यह सब सिर्फ मैसेज घूम रहे हैं ऐसा कोई आदेश पारित नहीं हुआ है।


अन्य पोस्ट