कारोबार

कृषि, एसएचजी और पीएमएफएमई के लिए पीएनबी आउटरीच समर्थित
13-Jul-2025 4:18 PM
कृषि, एसएचजी और पीएमएफएमई के लिए पीएनबी आउटरीच समर्थित

रायपुर, 13 जुलाई। पंजाब नैशनल बैंक ने बताया कि आरंग में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कृषि समुदाय, एस.एच.जी, कृषि इन्फ्रा फण्ड और पीएमएफएमई को समर्थन देना तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान कार्यालय दिल्ली से उपस्थित कार्यपालक निदेशक श्री बी. पी. महापात्रा के करकमलों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि बी. पी. महापात्रा ने बताया कि स्व सहायता समूह के गठन एवं वित्तीय समावेशन एवं आत्मनिर्भरता के महत्व एवं योगदान का उल्लेख किया तथा स्व सहायता समूह को प्रदान किये जाने वाले वित्तीय ऋण संबंधित योजना की भी जानकारी दी तथा उपस्थित जन समुदाय को अधिक से अधिक मात्रा में बैंक से जुडऩे हेतु प्रेरित किया। हितग्राहियों को ऋण स्वीकृती पत्र भी प्रदान किया गया।

बैंक ने बताया कि विशेष अतिथि के रुप में मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, डॉ. ग्यानेन्द्र मनी उपस्थित रहकर नाबार्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाएं जिसमें अनुदान का प्रावधान है जैसे-वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पी.एन.बी. अंचल कार्यालय, रायपुर के अंचल प्रमुख, महाप्रबंधक श्री आशीष चतुर्वेदी द्वारा कृषि संबंधी विशेष योजनाओं जैसे- स्व सहायता समूह, भू-स्वामी योजना, किसान गोल्ड लोन, कोल्ड स्टोरेज, कृषि अवसंरचना कोष, पी.एम. एफ. एम. ई. आदि योजनाओं के बारे में अवगत किया। पी.एन.बी. के विशेषज्ञ समूह ने किसानो को बहुमुल्य मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे उन्हे अपनी वित्तीय चुनौतियों से उभरने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल सके।


अन्य पोस्ट