कारोबार

रायपुर, 7 जुलाई। राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में दिनांक 27 से 29 जून 2025 तक आयोजित रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता (यूथ/सब जुनियर/होप्स) संपन्न हुयी।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि तीन दिनों तक खेली गयी उक्त प्रतियोगिता में खेले गये सभी वर्गों के अंतिम सुपर लीग मुकाबले में यूथ अंडर-19 (यूथ) एकल वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा, यूथ अंडर-19 (यूथ) एकल वर्ग में समाया पांडे, यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक एकल वर्ग में आर्यन सिंह, यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे एवं यूथ अंडर-11 (होप्स) बालक एकल वर्ग में राघव अग्निहोत्री, यूथ अंडर-11 (होप्स) बालिका वर्ग में इसी मिश्रा विजेता बने। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव विमल नायर थे।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि मुख्य निर्णायक अजीत बेनर्जी, सहायक निर्णायक प्रणय मजुमदार उपस्थित थे।