कारोबार

आंजनेय विवि के फैशन शो में रचनात्मकता सायिकता का मिला अनूठा संगम
06-Jul-2025 4:18 PM
आंजनेय विवि के फैशन शो में रचनात्मकता  सायिकता का मिला अनूठा संगम

रायपुर, 6 जुलाई। आंजनेय विश्वविद्यालय ने बताया कि डिज़ाइन विभाग द्वारा हाल ही में एक विशेष इन-हाउस फैशन शो एवं मॉडल मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को रचनात्मकता और व्यावसायिकता के अनूठे संगम का अनुभव कराया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फैशन इंडस्ट्री की वास्तविकताओं से परिचित कराना और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। छात्रों ने स्वयं डिज़ाइन किए गए परिधानों को रैम्प पर प्रस्तुत किया और फैशन शो के माध्यम से आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और प्रस्तुतीकरण कौशल का प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि मॉडल मेकिंग गतिविधियों में विद्यार्थियों को स्टाइलिंग, पोजि़ंग और रनवे प्रेज़ेंस पर व्यावहारिक प्रशिक्षण मिला। इस अवसर पर फैशन एवं इंटीरियर क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों के कार्यों की सराहना की और उन्हें मूल्यवान सुझाव भी प्रदान किए। यह आयोजन इस बात का सशक्त उदाहरण है कि आंजनेय विश्वविद्यालय डिज़ाइन शिक्षा को कितनी गंभीरता और आधुनिकता के साथ छात्रों तक पहुंचा रहा है। विश्वविद्यालय में फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में डिप्लोमा जैसे समकालीन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव को भी प्राथमिकता देते हैं। अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, स्टूडियो, डिजिटल टूल्स, सस्टेनेबल डिज़ाइन पर बल और इंडस्ट्री से जुड़ी इंटर्नशिप्स इस संस्थान की प्रमुख विशेषताएँ हैं।

विश्वविद्यालय ने बताया कि यहाँ डिज़ाइन थिंकिंग, नवाचार और प्रोफेशनल दृष्टिकोण के साथ छात्रों को एक समृद्ध करियर की ओर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है, जिससे वे भविष्य में सफल डिज़ाइन प्रोफेशनल बन सकें।


अन्य पोस्ट