कारोबार

स्वदेशी मेला की प्रांतीय कार्यशाला, इस बार दस के आयोजन का लक्ष्य, पहला बस्तर में
05-Jul-2025 3:06 PM
स्वदेशी मेला की प्रांतीय कार्यशाला, इस बार  दस के आयोजन का लक्ष्य, पहला बस्तर में

रायपुर, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ के बहूप्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का आयोजन इस वर्ष अन्य जिलों में भी किया जाएगा,  स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा प्रदेश मे आयोजित होने वाले स्वदेशी मेलो की प्रांतीय कार्यशाला, 3 जुलाई को रायपुर के स्वदेशी भवन मे सम्पन्न हुई, जिसमे बिलासपुर, रायपुर, कवर्धा, राजनांदगाव, कांकेर, धमतरी, जगदलपुर जि़लों के अपेक्षित प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ता  जैसे मेला संयोजक, सह संयोजक, कार्यक्रम प्रभारी, संयोजक जैसे प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण अथवा कार्यशाला आगामी मेलो की तिथि व करणीय कार्य के लिए अपेक्षित की गयी थी।

 

 उद्घाटन प्रथम सत्र- प्रथम सत्र- मंचस्थ अतिथिगण स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल जी, संरक्षक  गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी, स्वदेशी कार्यकर्ता एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी, प्रांत मेला प्रमुख श्री अमर बंसल जी, बिलासपुर मेला संयोजक और वरिष्ठ नेत्र चिकत्सक डॉ ललित मखीजा जी मंच पर उपस्थित रहे, इस उद्घाटन सत्र में प्रदेश से 46 कार्यकर्ता उपस्थित हुए, स्वदेशी मेला के प्रबंधक एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख श्री सुब्रत चाकी जी ने इस कार्यशाला एवं बैठक की परिकल्पना एवं प्रस्तावना रखी, उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्थानीय आयोजन समिति के कार्य का निर्धारण पूर्व नियोजन कैसे किया जा सकता है।

इस पर उन्होंने विस्तृत जानकारी दी, प्रारंभ से मेला से जुड़े संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने वर्ष 2004 से 2025 तक के उतार -चढाव और चुनौतियों को बताया, अथक प्रयास और संगठन दल-बल से प्रथम मेला 17 से 23 फरवरी 2005 मे पहले मेले का आयोजन रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम मे आयोजित किया गया था, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल जी ने स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वदेशी मेला की परिकल्पना पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।


अन्य पोस्ट