कारोबार

राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्कल 90 की संयुक्त पहल
रायपुर, 1 जुलाई। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज़ सर्कल 90 ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजकीय हाई स्कूल, रावाभाठा, रायपुर के लिए आवंटित नई भूमि पर चार कक्षा कक्षों और एक शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया। यह परियोजना राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया की फ्रीडम थ्रू एजुकेशन पहल के अंतर्गत पूरी की गई।
टेबल और सर्कल ने बताया कि इस उद्घाटन समारोह में राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चैतन्य देव सिंह, एरिया चेयरमैन सायल लूनिया तथा मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल साहू (विधायक, रायपुर ग्रामीण) और श्री नंदलाल देवांगन (महापौर, नगर निगम बीरगांव) उपस्थित थे। यह निर्माण कार्य छह माह से भी कम समय में पूर्ण किया गया, जिसमें बंजर भूमि को समतल कर, चार कक्षा कक्ष, शौचालय ब्लॉक और सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया। यह प्रयास शिक्षा के प्रति आरटी 169 और सर्कल 90 की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
टेबल और सर्कल ने बताया कि अब तक, राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया द्वारा देशभर में 9,272 से अधिक कक्षा कक्षों का निर्माण किया जा चुका है। यह संगठन युवा स्वयंसेवकों द्वारा संचालित हैं, जो सेवा, सौहार्द और सतत समुदाय निर्माण के लिए कार्यरत हैं। 18 से 40 वर्ष के युवाओं का संगठन है, जिसकी स्थापना 1962 में हुई थी।
टेबल और सर्कल ने बताया कि रायपुर राउंड टेबल 169 के पदाधिकारियों में चेयरमैन हर्ष अग्रवाल, वाइस चेयरमैन बिठ्ठल पासरी, सेक्रेटरी आयुष सिंघानिया, कोषाध्यक्ष अप्रतीम खेमका, और पूर्व चेयरमैन सुशील अग्रवाल शामिल हैं। रायपुर लेडीज़ सर्कल 90 का नेतृत्व चेयरपर्सन दर्शिका खेमका और सेक्रेटरी मोनिका सिंघानिया कर रही हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि अगले वर्ष इसी स्थान पर और कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को और बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी।