कारोबार

रायपुर, 1 जुलाई। भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर ने बताया कि एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिन्दी के उतरोत्तर विकास एवं हिन्दी साहित्य की रूपरेखा को जानना था।
ब्यूरो रायपुर ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन श्री सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक ई / निदेशक एवं प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय, रायपुर ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में, श्री सुमन कुमार गुप्ता जी ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा हिन्दी को लेकर बीआईएस रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लगाव को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रतिभागियों को दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ब्यूरो रायपुर ने बताया कि इस कार्यशाला में 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, कार्यशाला में राजभाषा हिन्दी के उतरोत्तर विकास एवं हिन्दी साहित्य की रूपरेखा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा और व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए।