कारोबार

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर एवं ईट्सा हास्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन चेम्बर भवन में किया गया। इस शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्वप्रथम चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही चेम्बर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार व्यापारिक समुदाय के साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री जायसवाल जी ने यह भी कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरुरी है, बीमारी बढऩे से पहले उसका रोकथाम करना आवश्यक है एवं सरकार इस दिशा में प्रयासरत है साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनायें । चेम्बर से स्वास्थ्य प्रभारी बनाने की अपील है। रोटी, कपड़ा, मकान की व्यवस्था सरकार कर रही है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है।
श्री थौरानी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने शिविर में उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। उपलब्ध सेवाओं में अस्थि घनत्व (बोन डेंसिटी) जांच, मधुमेह (डाईबिटिज) की बायो थर्मामीटर द्वारा जांच, ऑर्थो परामर्श, ईएनटी (कान, नाक, गला) स्क्रीनिंग और परामर्श, दांत की जांच और रक्तदान शिविर शामिल थे।
श्री थौरानी ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ उठाकर प्रतिभागियों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई। चेंबर एवं इट्सा हास्पीटल के पदाधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस तरह के जनहितैषी कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। चेंबर प्रदेश महामंत्री ने मंत्री को चेंबर द्वारा व्यापारिक समुदाय और समाज के हित में किए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। चेंबर न केवल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।