कारोबार

कलस्टर योजना तहत व्यापारिक इकाइयां सरकारी सहयोग से स्वयं को सशक्त बना सकती हैं-योगेश
30-Jun-2025 2:45 PM
कलस्टर योजना तहत व्यापारिक इकाइयां सरकारी सहयोग से स्वयं को सशक्त बना सकती हैं-योगेश

एमएसएमई स्थापना दिवस पर कैट ने दी जागरूकता

रायपुर, 30 जून। कैट ने बताया कि छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित एमएसएमई स्थापना दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्यापारिक समुदाय को एमएसएमई से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

श्री पारवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि एमएसएमई विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर योगेश कुमार सिंह थे, जिन्होंने क्लस्टर योजना, वित्तीय सहायता, सब्सिडी, स्किल डेवलपमेंट तथा सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए चलाए जा रहे नवीनतम कार्यक्रमों की जानकारी व्यापारियों को विस्तारपूर्वक साझा की।

 

श्री सिंह ने व्यापारियों बताया कि कलस्टर योजना के तहत किस प्रकार व्यापारिक इकाइयाँ सरकारी सहयोग से खुद को सशक्त बना सकती हैं और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में टिक सकती हैं।क्लस्टर योजना में 70 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत राशि का अनुदान प्राप्त करने की पूर्ण जानकारी दी। एमएसएमई पंजीयन, तकनीकी सहायता, तथा योजनाओं का लाभ सभी व्यापरियों को लेना चाहिए।

श्री पारवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश एमएसएमई प्रभारी श्री मोहम्मद अली हिरानी के मार्गदर्शन में किया गया तथा मंच संचालन अवनीत सिंह जी ने किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई भारत की रीढ़ है, और यह आवश्यक है कि व्यापारी इसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें। कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा भविष्य में भी समय -समय पर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट