कारोबार
एसबीआई मनी चेस्ट का सहयोग सराहनीय-थौरानी
रायपुर, 28 जून। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मनी चेस्ट द्वारा आज चेंबर भवन में एक विशेष अभियान के तहत व्यापारिक संघों और व्यापारियों को चिल्हर (खुल्ले पैसे) वितरित किए गए। इस पहल से चिल्हर की कमी से जूझ रहे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है।
श्री थौरानी ने बताया कि व्यापारियों को चिल्हर की कमी से राहत मिली है। उन्होंने एसबीआई के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि चिल्हर की उपलब्धता से दैनिक व्यापारिक गतिविधियों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और ग्राहकों के साथ लेन-देन सुचारू हो पाएगा। पिछले कुछ समय से बाजार में चिल्हर की किल्लत देखी जा रही थी, जिससे छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
श्री थौरानी ने बताया कि एसबीआई मनी चेस्ट द्वारा यह वितरण अभियान व्यापारियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शुरू किया गया है, जिसका सीधा लाभ व्यापारिक समुदाय को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एसबीआई के इस सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और व्यापारियों का मनोबल बढ़ेगा।
इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार सरल मोदी, अरविंद जैन, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेश वासवानी, राधाकिशन सुन्दरानी, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, उपाध्यक्ष-लोकेश चन्द्रकांत जैन, राज कुमार तारवानी, दिलीप इसरानी, वासुदेव जोतवानी, प्रकाश लालवानी, हरीराम तलरेजा, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र पारख, नितेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


