कारोबार

जोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला विद्यार्थी-फैकल्टी ने बढ़-चढ़ योग किया
27-Jun-2025 2:46 PM
जोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला विद्यार्थी-फैकल्टी ने बढ़-चढ़ योग किया

रायपुर, 27 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरा की प्राचार्या ने बताया कि स्कूल में संयुक्त रूप से एक प्रेरणादायक योग सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक  के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया, जिसका नेतृत्व योग शिक्षिका रागिनी पाण्डेय ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम आदि आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।

 

प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ पूनम साहू, सीमा गुप्ता, जगदीश चौधरी ने भी योगाभ्यास कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल स्टाफ बच्चों ने मिलकर इस योग सत्र में भाग लिया और एकता एवं स्वास्थ्य का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया कार्यक्रम का आभार मीरा वर्मा के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट