कारोबार
ईवी 3 नियम बताते चलेगी, जागरूक करेगी-पुनीत
रायपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ की अग्रणी ईवी 3 व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस रायपुर के साथ हाथ मिलाकर जनता में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
श्री पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, एडिशनल एसपी ट्रैफिक रायपुर प्रशांत शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक सतीश कुमार ठाकुर एवं डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और जीके ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी एवं अमर पारवानी ने छत्तीसगढ़ की पहले इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर ईवी पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री पारवानी ने बताया कि यह गाड़ी ट्रैफिक नियम बताते हुए चलेगी, साथ ही जनता को जागरूकता फैलाएगी। हमारा उद्देश्य जनता को ट्रैफिक नियमों के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ेगा बल्कि सडक़ों पर सुरक्षा भी बढ़ेगी।


