कारोबार

चेंबर एमएसएमई महोत्सव में लखनलाल रहेंगे मुख्य अतिथि
26-Jun-2025 2:24 PM
चेंबर एमएसएमई महोत्सव में लखनलाल रहेंगे मुख्य अतिथि

रायपुर, 26 जून। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रायपुर ब्रांच के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित एमएसएमई महोत्सव चैंबर भवन रायपुर में 27.6.2025 को आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से भेंट की एवं उन्हें आमंत्रित किया।

श्री थौरानी ने बताया कि इस भेंट में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ,कार्यक्रम संयोजक एवं उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, उपाध्यक्ष सुदेश मध्यान, जितेंद्र शादीजा , निलेश शाखला , रितेश, महेंद्र भगदौरियाएवं ष्ट्र फेडरेशन चेयरमैन का विकास गोलछा एवं आयोजन टीम उपस्थित हुए। यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसका उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देना, उन्हें अवसर प्रदान करना तथा उनकी क्षमताओं को प्रदर्शित करना है।


अन्य पोस्ट